हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जनपद बिजनौर के कस्बा बास्टा सादात मे निशुल्क मेडिकल कैम्प और जान लेवा बीमारी कोविड 19 के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत बास्टा हैल्प लाइन एनजीओ द्वारा लगाया गया है।
निशुल्क मेडिकल कैम्प में शुगर की जाँच कोविड 19 संक्रमण को देखते हुवे ऑक्सीजन लेवल की जाँच ब्लडप्रेशर, बल्ड टेस्ट, दांतो की जांच, आंखो की जांच, सहित अन्य रोगों की जाँच की निःशुल्क व्यवस्था है ।
इस निशुल्क मेडिकल कैम्प मे B.D.S., B.U.M.S., B.E.M.S. डिग्री वाले डॉक्टर मरीजो की जाँच कर निशुल्क दवा लिख रहे है।
बास्टा हैल्प लाइन एनजीओ के सदस्य सैयद अदनन तकवी और उनके साथीयो द्वारा इस निशुल्क मैडिकल कैम्प का संचालन हो रहा है उल्लेखनीय है कि इस निशुल्क मेडिकल कैम्प मे सिर्फ डाक्टर निशुल्क जांच ही नही कर रहे है बल्कि एनजीओ की ओर से मरीजो को निशुल्क दवाए भी उपलब्ध कराई जा रही है।
समाचार लिखे जाने तक सैकड़ो लोग इस मेडिकल कैम्प से लाभ उठा चुके है। बास्टा सादात के आस पास के गांवो से भी लोग अपनी जांच कराने आ रहे है और अपनी बारी का इंतेजार कर रहे है। जाँच कराने आये लोगो को कोविड 19 के बारे में और उससे बचाव की जानकारी दी गयी।
इस कैम्प में खासपुर के समाजी शख़्सियतों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे असलम खान, हयात खान, शादाब अंसारी, अलताफ मिर्ज़ा, सैयद अदनान तक़वी, आदिल मंसूरी, इमरान अंसारी, नदीम खान और इसरार खान इत्यादि उपस्थित रहे।